10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल की स्थिति जल्द सुधरेगी : सीएमडी

झरिया/घनुडीह. बस्ताकोला क्षेत्र के दोबारी बीजीआर परियोजना का विस्तारीकरण को लेकर सहाना पहाड़ी बस्ती को शीघ्र खाली करें. एक माह के अंदर कोयला उत्पादन करने का कार्य शुरू करें. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी एके सिंह ने सोमवार बस्ताकोला क्षेत्र के विभिन्न आउटसोर्सिंग व विभागीय परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान कही. सीएमडी ने कहा कि […]

झरिया/घनुडीह. बस्ताकोला क्षेत्र के दोबारी बीजीआर परियोजना का विस्तारीकरण को लेकर सहाना पहाड़ी बस्ती को शीघ्र खाली करें. एक माह के अंदर कोयला उत्पादन करने का कार्य शुरू करें. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी एके सिंह ने सोमवार बस्ताकोला क्षेत्र के विभिन्न आउटसोर्सिंग व विभागीय परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान कही.

सीएमडी ने कहा कि देश के विकास के लिए कोयला बहुत जरूरी है. जब तक बीसीसीएल को जरूरत नहीं थी. सहाना पहाड़ी दोबारी में लोग कंपनी का जमीन अतिक्रमण कर रह रहे थे. अब उन्हें परियोजना विस्तार के लिए हटना जरूरी हो गया है.

सीएमडी ने दोबारी परियोजना का नक्शा का अवलोकन करने के बाद बीजीआर जीएम एन विजय साईं रेड्डी को प्रतिदिन पांच हजार टन की जगह 10 हजार टन कोयला उत्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि बीजीआर को फोर क्लोजर नहीं होने दिया जायेगा. बीसीसीएल की स्थिति में जल्द सुधार लाया जायेगा. सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. नगर निगम से एनओसी लेकर सड़कों की स्थिति सुधारी जायेगी. उसके बाद सीएमडी बेरा कॉलोनी व बेरा इको पार्क का निरीक्षण किया. पार्क में फलदार पौधे लगाये. इसके अलावा सीएमडी ने राजापुर, घनुडीह, कुइयां, एनसी पैच आदि का भी निरीक्षण किया.

सीएमडी ने किया कांटा घर का उद्घाटन : सीएमडी एके सिंह ने दोबारी कोलियरी स्थित नवनिर्मित कांटा घर का उद्घाटन फीता काट कर किया. दोबारी कोल डंप से एमपीएल, रघुनाथपुर, सीके साइडिंग, बीएनआर साइडिंग कोयला ढुलाई होती है. मौके पर एजीएम एके झा, एनसी घोष, जीडी महतो, विंध्याचल सिंह, बीके पांडेय, यूके दुबे, एसके बेहरा, आशीष वर्मा, बीके झा, संजीव कश्यप, अरुण कुमार, मधुकर पांडेय, आरकेपी सिंह, एसएन तिवारी, अरविंद महतो, विजय कुमार, नरेंद्र सिंह आदि मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें