–मुगमा-चिरकुंडा पथ पर गोफ, हादसे की आशंका फोटो है, 11 निरसा 2 में बना गोफ.चिरकुंडा. पथ निर्माण विभाग की मुगमा चिरकुंडा सड़क (जीटी रोड) पर सरसा पहाड़ी स्थित गुरुनानक मिशन स्कूल के ठीक सामने एक गोफ बन गया है. इससे सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. लगभग 15-20 दिन पूर्व सड़क किनारे एक छोटा सा गड्ढा बन गया था. वही गड्ढा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश के बाद गड्ढा काफी बड़ा हो गया है. स्थानीय लोगों ने लोगों की सुरक्षा के लिए उस पर पत्थर, टायर व लाल झंडा लगाकर घेर दिया है. यह सड़क इस क्षेत्र की प्रमुख सड़क है और इधर से दिन भर में हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. पथ निर्माण विभाग शीघ्र कोई पहल नहीं करता है तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. पूछे जाने पर विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार ने कहा कि जेइ को भेजकर गोफ स्थल की वस्तुस्थिति की जानकारी ली जायेगी. कहा : बीसीसीएल के अधिकारी से बात कर इसकी समुचित व्यवस्था की जायेगी.
BREAKING NEWS
–मुगमा-चिरकुंडा पथ पर गोफ, हादसे की आशंका
–मुगमा-चिरकुंडा पथ पर गोफ, हादसे की आशंका फोटो है, 11 निरसा 2 में बना गोफ.चिरकुंडा. पथ निर्माण विभाग की मुगमा चिरकुंडा सड़क (जीटी रोड) पर सरसा पहाड़ी स्थित गुरुनानक मिशन स्कूल के ठीक सामने एक गोफ बन गया है. इससे सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. लगभग 15-20 दिन पूर्व सड़क किनारे एक छोटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement