पर्यवेक्षण के लिए प्रखंड वार नियुक्त हुए अधिकारी
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है. ताकि नवंबर के दूसरे सप्ताह में सामूहिक गृह प्रवेश के शत-प्रतिशत लाभुकों को घर की चाबी सौंपी जा सके. शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक के दौरान डीसी ने उक्त निर्देश दिया.
बैठक मेंं उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी, डीआरडीए के निदेशक पीएन मिश्र, एडीएम (विधि–व्यवस्था) राकेश दुबे, एसडीएम अनन्य मित्तल, प्रशिक्षु आइएएस जीतेंद्र टुडी के अलावा सभी बीडीओ उपस्थित थे. बैठक में डीआरडीए निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवंबर के दूसरे सप्ताह में शत प्रतिशत लाभुकों का गृह प्रवेश कराना है. धनबाद जिला में इस योजना के तहत 8394 आवास स्वीकृत है.
अधिकांश लाभुकों को प्रथम किश्त राशि का भुगतान हो चुका है. उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों का गृह प्रवेश समय पर कराने के लिए अनुश्रवण आवश्यक है. इसके लिए प्रखंड वार वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी. डीडीसी को टुंडी, एडीएम (आपूर्ति)-केलियासोल, डीआरडीए के निदेशक-गोविंदपुर, एडीएम (विधि-व्यवस्था) बलियापुर, एसडीएम-तोपचांची, प्रशिक्षु आइएएस निरसा के वरीय प्रभारी बनाये गये हैं.