13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

623 रेल कर्मियों को ईनाम और प्रशस्ति पत्र

धनबाद: दुर्घटना रहित परिचालन और लदान में भी नंबर वन बनने के संकल्प के साथ डीआरएम कार्यालय में शनिवार को रेल सप्ताह की शुरुआत की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआरएम बीबी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सिंधुजा सिंह ने. इस मौके पर विजय कुमार व उनके साथियों ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य […]

धनबाद: दुर्घटना रहित परिचालन और लदान में भी नंबर वन बनने के संकल्प के साथ डीआरएम कार्यालय में शनिवार को रेल सप्ताह की शुरुआत की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआरएम बीबी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सिंधुजा सिंह ने. इस मौके पर विजय कुमार व उनके साथियों ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया.

इस दौरान 623 कर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में डीआरएम ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को मंडल की बेहतरीन उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने सफलता का श्रेय कर्मियों की मेहनत को दिया.

सीनियर डीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि पहली बार लदान में इस मंडल को सौ मिलियन टन से ऊपर की उपलब्धि प्राप्त हुई है. पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के डीके पांडेय ने मंडल की बेहतरीन सफलता पर अधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें