17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरास में कपड़ा गोदाम में लगी आग

कतरास. कतरास शहर का हृदयस्थल हनुमान मेंशन पचगढ़ी के अजंता क्लोथ स्टोर के गोदाम में मंगलवार सुबह 10:25 बजे भीषण आग लग गयी. आग से करीब 25 से 30 लाख के नुकसान होने का अनुमान है. इसको लेकर ढाई घंटे तक कतरास शहर में अफरा-तफरी मची रही. कतरास बाजार (पचगढ़ी) के सबसे बड़ा मार्केट हनुमान […]

कतरास. कतरास शहर का हृदयस्थल हनुमान मेंशन पचगढ़ी के अजंता क्लोथ स्टोर के गोदाम में मंगलवार सुबह 10:25 बजे भीषण आग लग गयी. आग से करीब 25 से 30 लाख के नुकसान होने का अनुमान है.

इसको लेकर ढाई घंटे तक कतरास शहर में अफरा-तफरी मची रही. कतरास बाजार (पचगढ़ी) के सबसे बड़ा मार्केट हनुमान मेंशन में आग के बाद लोग सकते में पड़ गये. आनन-फानन में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कतरास-धनबाद तथा कतरास-राजगंज मार्ग पर बैरिकेडिंग लगी दी.

लोगों का आना-जाना रुक गया. इधर, धुआं देखते ही हनुमान मेंशन की सभी 180 दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगीं. आग बुझाने के क्रम में छोटू नामक युवक धुएं से बेहोश हो गया. दोपहर बाद हनुमान मेंशन का मार्केट सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें