श्री सिंह ने बताया कि 16 अगस्त से ही बिजलीकर्मी हड़ताल पर हैं. आज तक प्रबंधन ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. दुर्गा पूजा, बकरीद का एक महीना है ऐसे में बिजली कर्मचारियों का सामूहिक स्थानांतरण गलत है. आठ दिन के अंदर ही दो कर्मियों की बदली की गयी. सारा काम ठप है. सम्मानजनक समझौता होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
Advertisement
हड़ताली बिजलीकर्मियों ने निकाला बाइक जुलूस
धनबाद. संयुक्त मोरचा के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को नौवें दिन भी जारी रही. इस दौरान झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस धनबाद से निकलकर सिंदरी, बलियापुर, गोविंदपुर, बरवाअड्डा होते हुए एरिया बोर्ड कार्यालय पहुंचा. यहां प्रदर्शन किया […]
धनबाद. संयुक्त मोरचा के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को नौवें दिन भी जारी रही. इस दौरान झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस धनबाद से निकलकर सिंदरी, बलियापुर, गोविंदपुर, बरवाअड्डा होते हुए एरिया बोर्ड कार्यालय पहुंचा. यहां प्रदर्शन किया गया.
श्री सिंह ने बताया कि 16 अगस्त से ही बिजलीकर्मी हड़ताल पर हैं. आज तक प्रबंधन ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. दुर्गा पूजा, बकरीद का एक महीना है ऐसे में बिजली कर्मचारियों का सामूहिक स्थानांतरण गलत है. आठ दिन के अंदर ही दो कर्मियों की बदली की गयी. सारा काम ठप है. सम्मानजनक समझौता होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
कुछ हड़ताली कर्मचारी काम पर लौटे : सूत्रों ने बताया कि संयुक्त मोरचा में फूट पड़ गयी है. दूसरे गुट के कुछ लोग गुरुवार को काम पर लौट आये हैं. इस गुट के कुछ नेता रांची में वार्ता के लिए बिना बुलाये ही डेरा जमाये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement