17 अगस्त को अग्रसेन भवन पुुराना बाजार में आयोजित आम सभा में इस फैसले पर मुहर लगायी जायेगी. इसके पूर्व जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन गोयनका ने पिछले दो साल में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिला चेंबर ने टीम वर्क के साथ धनबाद में हवाई अड्डा की मांग को लेकर बैलगाड़ी जुलूस निकाला. जिला चेंबर की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने धनबाद में हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की.
जन सरोकार के तहत गरीबों के बीच कंबल बांटा गया. रांगाटांड़ में 56 दुकानों के विद्युत विच्छेद को जिला चेंबर की पहल पर पुन: जोड़ा गया. इसके अलावा बिजली व अन्य मुद्दे को लेकर जिला चेंबर ने आंदोलन चलाया. इधर, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब व सचिव अजय नारायण लाल ने कहा कि यह अनाधिकारिक बैठक थी, लेकिन सभी ने एक स्वर से वर्तमान कमेटी को अगले टर्म के लिए हरी झंडी दे दी है. 17 अगस्त को आम सभा में इसपर मुहर लगायी जायेगी.