19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू पाचक ने दिया पुलिस को बयान, शेर खान, सानो, इकबाल, रज्जन और चीकू ने घेर कर मारी गोली

धनबाद: बैंक मोड़ में 25 जून की रात अंधाधुंध फायरिंग में घायल रहमतगंज निवासी जमीन कारोबारी पप्पू पाचक ने बैंक मोड़ पुलिस को बयान दिया है. पप्पू मिशन हॉस्पिटल दुगार्पुर में इलाजरत है. बैंक मोड़ थाना के दारोगा-सह-केस के आइओ भैया संजय प्रसाद साह ने पप्पू का बयान दर्ज किया है. जमीन को लेकर है […]

धनबाद: बैंक मोड़ में 25 जून की रात अंधाधुंध फायरिंग में घायल रहमतगंज निवासी जमीन कारोबारी पप्पू पाचक ने बैंक मोड़ पुलिस को बयान दिया है. पप्पू मिशन हॉस्पिटल दुगार्पुर में इलाजरत है. बैंक मोड़ थाना के दारोगा-सह-केस के आइओ भैया संजय प्रसाद साह ने पप्पू का बयान दर्ज किया है.

जमीन को लेकर है विवाद : पप्पू ने अपने बयान में कहा है कि जमीन विवाद के कारण फहीम खान व राशिद महाजन ने षडयंत्र कर उस पर जानलेवा हमला कराया है. उसने अपने पार्टनरों के साथ मिलकर 30-32 कट्ठा जमीन ली है. जमीन पर फहीम एंड कंपनी की नजर थी. फहीम की धमकी के बाद पार्टनर लोग अलग होकर उससे मिल गये. उसने खुद समझौता नहीं किया. इसी कारण फहीम ने षडयंत्र रचकर जान मारने की नीयत से गोली मरवायी है. फहीम के भाई शेर खान, और सानो खान, भतीजा चीकू खान, बेटा इकबाल खान व रज्जन खान ने घेरकर गोली मारी है. हमले के बाद पप्पू की पत्नी ने भी फहीम खान, शेर खान, इकबाल खान व चिकू खान पर गोली मारने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस शेर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फहीम का बेटा इकबाल व भतीजा चिकू भूमिगत है.

राशिद महाजन ने जतायी थी आशंका : पुलिस सूत्रों का कहना है कि राशीद महाजन की ओर से बैंक मोड़ थाना में पहले ही लिखित शिकायत की गयी थी कि पप्पू के परिजन उसे केस में फंसा सकते हैं. आरोप है कि रशीद से पैसे की मांग की जा रही थी. पुलिस ने संबंधित आवेदन को पहले गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन अब जांच की जा रही है.

बैंक मोड़ पुलिस ने की शाहिद कमर व भोलू से पूछताछ

धनबाद. बैंक मोड़ पुलिस ने पप्पू पाचक गोलीकांड में गैंगस्टर फहीम खान के संबंधी भोलू खान व करीबी रहे शाहिद कमर से बुधवार को पूछताछ की. शाहिद ने फहीम या विरोधी गैंग के बारे में किसी जानकारी से इनकार किया. शाहिद ने बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान को कहा कि पप्पू गोलीकांड के बारे में वह कुछ नहीं जानता है. वह किसी गैंग या गुट से नहीं जुड़ा हुआ है. वह अपना व्यवसाय करता है. पूर्व में भी उसे गैंग्स से जुड़े मामले में साजिश कर नामजद किया जाता रहा है. किसी भी स्तर पर छानबीन की जा सकती है. फहीम खान एंड कंपनी से उसका कई संबंध नहीं है. पुलिस को गलत सूचना देकर दिगभ्रमित किया जा रहा है. उसने गोलीकांड के दिन, पहले या बाद में कहां था इसके बारे में थानेदार को जानकारी दी. थानेदार ने उसे फिर थाना आने को कहा तो शाहिद व्यवसाय के लिए बाहर जाने की बात कही. बैंक मोड़ थानेदार ने नोटिस के बावजूद समय पर थाना में हाजिर नहीं होने पर भोलू खान को फटकार लगायी. भोलू ने थाना में हाजिर नहीं होने को लेकर अपनी सफाई दी. भोलू ने पप्पू गोलीकांड में अपनी संलिप्ता व किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया. थानेदार ने भोलू को तीन-चार दिनों तक प्रतिदिन थाना में हाजिरी देने को कहा है. शहाबुद्दीन व मंसूर नउआ से भी पुलिस मामले में पूछताछ कर चुकी है. इन दोनों को भी थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें