Advertisement
कभी भी ठप हो सकती है मैथन की जलापूर्ति
धनबाद: मैथन डैम से धनबाद के शहरी क्षेत्रों में होनेवाली जलापूर्ति कभी भी ठप हो सकती है. यहां के चार मोटर में से दो खराब हो गये हैं, जबकि एक मोटर आधा खराब स्थिति में चल रहा है. वहीं एक मोटर जो पिछले साल बना था, वहीं ठीक ढंग से काम कर रहा है.पेयजल एवं […]
धनबाद: मैथन डैम से धनबाद के शहरी क्षेत्रों में होनेवाली जलापूर्ति कभी भी ठप हो सकती है. यहां के चार मोटर में से दो खराब हो गये हैं, जबकि एक मोटर आधा खराब स्थिति में चल रहा है. वहीं एक मोटर जो पिछले साल बना था, वहीं ठीक ढंग से काम कर रहा है.पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने दोनों मोटर की मरम्मत के लिए नगर निगम से एक करोड़ 13 लाख रुपये मांगे हैं.
विभागीय सूत्रों के मुताबिक पिछले साल अक्तूबर माह में ही खराब मोटर की जानकारी उच्च पदाधिकारियों को दे दी गयी थी. तब तय हुआ था कि उसकी मरम्मत पर जो भी खर्च आयेगा, उसे जिला मिनरल फांउडेशन ट्रस्ट फंड से दिया जायेगा. बाद में उपायुक्त ए दोड्डे ने उक्त राशि नगर निगम को देने का निर्देश दिया. तबसे विभाग निगम की ओर टकटकी लगाये बैठा है.इधर निगम के सूत्रों ने बताया कि चेक तैयार है जल्द ही राशि उपलब्ब्ध करा दी जायेगी.
बिजली नहीं रहने से भी दिक्कत : सूत्रों के अनुसार अभी दोनों टाइम पानी नहीं चलने के पीछे एक बड़ा कारण बिजली का नहीं रहना भी है.बिजली नहीं रहने से मोटर बंद हो जाता है, जिस कारण पानी नहीं चल पाता है. विभागीय पदाधिकारी भी दावा करते रहे हैं कि मैथन डैम में पानी की कमी नहीं है .
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता (यांत्रिकी ) अरशद अली ने बताया कि मैथन के चार मोटर में अभी मात्र एक ही ठीक है,जो पिछले साल 56 लाख रुपये की लागत से बना था. इस बार निगम से बाकी के तीन मोटरों में दो की मरम्मत के लिए एक करोड़, 13 लाख रुपये की मांग की गयी है. चौथा मोटर हल्का-फुल्का ठीक करने के लिए मेंटनेंस करने वाली एजेंसी वी टैक को निर्देश दिया गया है, ताकि जलापूर्ति हो सके. बताया कि छह माह बाद निगम से आश्वासन मिला है कि जल्द ही राशि रिलीज कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement