इसलिए एक कर्मी को दो आवास आवंटित करने, नाली, मोटरसाइकिल स्टैंड व कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए स्थान मुहैया कराने की मांग की. सदस्यों ने नवनिर्मित आवासों की गुणवत्ता की जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराने के साथ-साथ श्रमिकों को आवास से कार्यस्थल पर ले जाने-आने की जिम्मेवारी प्रबंधन को सुनिश्चित करने की भी मांग की.
मौके पर सलाहकार समिति के सदस्यों में बच्चा सिंह, एसके बक्सी, केपी गुप्ता, केडी पांडेय, आर तिवारी, एसएसडे, जबकि प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक कार्मिक(औद्योगिक संबंध) उत्तम कुमार आइच, महाप्रबंधक (सिविल) आरएम प्रसाद, उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक) संतोष कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.