धनबाद: कृषि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले में 43 हजार हेक्टेयर भूमि पर धनरोपनी का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 5200 क्विंटल धान के बीजों के वितरण की स्वीकृति विभाग से मिली हुई है. लेकिन अब तक 1280 क्विंटल बीज की ही खरीदारी हो सकी है. वितरण मात्र 1219 क्विंटल बीजों का हो सका है.
बिचड़ा लगाने की रफ्तार धीमी :खेतों में धान के बिचड़े लगाने के लिए जिले के किसानों ने पूरी तैयारी कर रखी है. लेकिन मॉनसून की शुरुआत में ही बारिश नहीं होने के कारण किसान बीजों का छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं. बारिश के इंतजार में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं. जिला कृषि विभाग के सूत्रों की मानें तो अब तक लक्ष्य के अनुरूप 90 प्रतिशत धान के बिचड़े लग जाने चाहिए थे, लेकिन 50 फीसदी बीजों का भी छिड़काव नहीं हो सका है. नतीजतन किसानों के साथ-साथ विभाग की भी परेशानी बढ़ गयी है.
तीन तरह के बीजों
का हुआ वितरण
बेहतर उपज के लिए कृषि विभाग ने जिले में तीन तरह के धान के बीजों का वितरण किया है. ये हैं सहभागी, एमटी-7029 व नवीन आदि.
बीज नाम मात्रा कीमत
सहभागी 150 3190
एमटी-7029 1038 2860
नवीन 92 2830
कुल 1280
(नोट- बीजों की मात्रा क्विंटल में)
पिछले साल से कम बारिश
मॉनसून की शुरुआत में ही लक्ष्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है. कृषि विभाग के आंकड़े के मुताबिक अब तक 102.72 एमएम बारिश हुई, जबकि अनुमान 205.33 एमएम बारिश की थी. यह पिछले साल की तुलना में भी कम है. पिछले साल जून माह में 148.4 एमएम बारिश हुई थी.