9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अफसरों ने बनायी रणनीति

-बेहतर समन्वय बना कर काम करने का निर्णय निरसा/मैथनः लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराने को लेकर झारखंड व पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों की बैठक कल्याणोश्वरी स्थित पीएचइडी के आइबी में रविवार को हुई. बैठक के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल व बोकारो आइजी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि दोनों राज्यों की […]

-बेहतर समन्वय बना कर काम करने का निर्णय

निरसा/मैथनः लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराने को लेकर झारखंड व पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों की बैठक कल्याणोश्वरी स्थित पीएचइडी के आइबी में रविवार को हुई. बैठक के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल व बोकारो आइजी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि दोनों राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक की गयी. इससे पूर्व 15 मार्च को बोकारो में भी ऐसी बैठक हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर विचार हुआ.

यह बनी बनी सहमति : बैठक में चुनाव को ले वाहनों की सघन जांच, चुनाव के दिन बॉर्डर सील करने, पेट्रोलिंग व्यवस्था सुदृढ़ करने आदि पर सहमति बनी. दोनों राज्यों के अपराधियों की सूची व उनके क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए बेहतर संबंध स्थापित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के कारण सीमांचल के पुलिस अधिकारियों में भारी फेरबदल हुई है. बैठक में अधिकारी एक-दूसरे से परिचित हुए.

उग्रवादियों पर कसेगा नकेल : उग्रवादी गतिविधियों पर भी नजर रखने की रणनीति पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने कहा कि अपराधी या उग्रवादी कोई भी पुलिस के सामने नहीं टिकेगा. कहा कि दो-तीन माह में ऐसी बैठक होते रहेगी, ताकि अपराधियों की धड़-पकड़ में सुविधा हो.

ये थे मौजूद : धनबाद के एसपी हेमंत टोप्पो, जामताड़ा के नागेंद्र चौधरी, एएसपी राजाराम प्रसाद, निरसा व चिरकुंडा के इंस्पेक्टर करमपाल उरांव व ए डोडराय, मैथन ओपी प्रभारी एचके मंडल, निरसा के रामप्रवेश कुमार, चिरकुंडा के परमेश्वर प्रसाद, नाला के सुरेंद्र प्रसाद, दुर्गापुर आसनसोल पुलिस के डीसीपी (मुख्यालय) शीषराम झांझरिया, एडीसी (वेस्ट) सुब्रतो गांगुली, एसीपी (वेस्ट) गौरव लाल, सलानपुर सीआइ श्यामल कांति दास, कुल्टी के दिलीप पाल, कल्याणोश्वरी के एस पांडेय, बराकर के देवेंद्र मुखर्जी, आसनसोल के एसडीओ व बीडीओ आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें