Advertisement
प्रशासन ने की 253 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई
धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के बाद किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. इसको ले कर जिला प्रशासन ने 253 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इसमें से अधिकतर विपक्षी दलों के नेता हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के न्यायालय में दिन भर धारा […]
धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के बाद किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. इसको ले कर जिला प्रशासन ने 253 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इसमें से अधिकतर विपक्षी दलों के नेता हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के न्यायालय में दिन भर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जाती रही.
कुल 10 थाना क्षेत्रों से आये प्रस्तावों पर कार्रवाई हुई. सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक 103 लोगों के खिलाफ कतरास थाना क्षेत्र में कार्रवाई हुई. इसके अलावा जोगता थाना क्षेत्र में 14, अंगारपथरा में 21, झरिया में 13, लोयाबाद में 20, मधुबन में 27, बैंक मोड़ में 15, गोंदूडीह में 10, धनबाद सदर थाना में 17 तथा बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में 13 के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इन सभी के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी. सूत्रों ने बताया कि आज आधी रात के करीब ही 150 से अधिक लोगों, जिनमें विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हैं, को हिरासत में लिया जायेगा. ताकि गुरुवार को कहीं कोई हंगामा नहीं हो.
गोमो, मतारी स्टेशन में भी निषेधाज्ञा
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करने के बाद विरोध की आशंका को देखते हुए पांच और जगहों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार बुधवार आधी रात के बाद से गोमो, मतारी, अंगारपथरा, तेतुलिया, जमुनिया में भी निषेधाज्ञा लागू रहेगी. गोमो एवं मतारी स्टेशन पर यात्रियों के लिए यह निषेधाज्ञा लागू नहीं होगी. सनद हो कि धनबाद-चंद्रपुरा के बीच धनबाद जिले में पड़ने वाले नौ स्टेशनों पर मंगलवार को ही निषेधाज्ञा लगाने की घोषणा हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement