धनबाद: पीएमसीएच में कार्यरत सदर अस्पताल के करीब 70 कर्मचारियों को जनवरी माह से वेतन नहीं मिला है. शुक्रवार से इसके खिलाफ में कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. आंदोलन झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले किया जा रहा है.
कर्मचारियों ने बताया कि जनवरी से वेतन नहीं मिल रहा है, ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
22 मार्च तक काला बिल्ला लगा कर काम किया जायेगा. 24 से 26 मार्च तक पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे. इससे भी सरकार की नींद नहीं टूटती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इधर, पीएमसीएच अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बताया कि इसकी सूचना मुख्यालय को कई बार दी गयी है. यह मामला मुख्यालय स्तर से ही जुड़ा है.