19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया हंगामा, जमकर की नारेबाजी

करौं के नागदरी पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म नहीं मिलने पर आदिवासी महिलाओं ने नारेबाजी की. वहीं जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं को समझाया, जिसके बाद कामकाज शुरू हुआ.

करौं . प्रखंड क्षेत्र में शनिवार से विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं प्रखंड की पंचायत में आने वाले कई गांवों की महिलाओं को इस योजना का फॉर्म नहीं मिलने से आक्रोश देखा गया. प्रखंड की नागदारी पंचायत में आदिवासी महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां योजना का फॉर्म नहीं मिलने से उन लोगों ने पंचायत सचिवालय के सामने कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आदिवासी महिलाओं ने बताया कि वे लोग बेहद गरीब है और उन्हें इस योजना का फॉर्म नहीं दिया गया, जो बेहद अन्याय है. आदिवासी महिलाओं व पुरुषों ने तुरंत फार्म उपलब्ध कराने को लेकर मांग की है. महिलाओं को आक्रोश को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें समझाया और फॉर्म उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. वहीं नागदेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप यादव ने भी नारेबाजी कर रही महिलाओं को समझाया. इसके बाद ऑनलाइन कार्य शुरू हुआ और कई महिलाओं के फॉर्म को ऑनलाइन किया गया. ज्ञात हो कि महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रो में 100 फार्म उपलब्ध कराया गया है. मौके पर चांदमुनि हेंब्रम, सोनू सोरेन, जूली सोरेन, अनीता हांसदा, सुशील हांसदा, अनवर अंसारी, अजय सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें