26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मिशन के तहत बने शौचालय, नोडेफ, सोक पिट की राशि का भुगतान नहीं होने पर मुखिया संघ ने जताया विरोध

सारठ मुखिया संघ ने पीएचइडी विभाग के मनमाने रवैये के खिलाफ आक्रोश जताया है. संघ ने बमनगामा पंचायत भवन में बैठक कर योजनाओं से होने वाले निर्माण के बाद भी राशि का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जतायी है.

सारठ बाजार. सारठ मुखिया संघ ने शनिवार को बमनगामा पंचायत भवन में प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर तुरी की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में मुखिया संघ ने पीएचईडी विभाग के मनमाने रवैये के विरुद्ध में आक्रोश जताया है. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर तुरी, सचिव इंद्रदेव सिंह, प्रमोद राय, मदन कोल समेत अन्य मुखिया ने कहा कि स्वास्थ्य मिशन के तहत पंचायत क्षेत्र में शौचालय, नोडेफ, सोक पिट निर्माण पूर्ण होने के महीनों बीतने के बाद भी राशि का भुगतान नही किया जा रहा है. इस भीषण गर्मी में क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो रही है. इसको लेकर विभाग ने प्रत्येक पंचायत में 10- 10 नये चापाकल लगाया जा रहे है, जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियों को बगैर जानकारी दिये उनकी सहमति व स्वीकृति के बिना कुछ लोगों को निजी लाभ दिलाने के लिए लोगों की चहारदीवारी के अंदर भी गलत तरीके से चापाकल लगाये जा रहे हैं. कहा कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में एक दर्जन से अधिक चापाकल खराब होकर बंद पड़े है, जिससे लोगों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. संघ ने विभाग द्वारा चापाकल की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से राशि की निकासी करने लिये जाने का आरोप भी लगाया है. संघ ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने व पीएचईडी विभाग के विरुद्ध शिकायत कर मुखिया संघ विरोध प्रदर्शन व आंदोलन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें