38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नया तरीका अपना रहे ठग, युवती के घर फर्जी पार्सल भेजकर ठग लिये रुपये

साइबर ठग हर रोज ठगी के नये-नये तरीके अपना रहे हैं. अब नये तरीके से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, लोगों के घर पार्सल के जरिये नकली चेन व फटे हुए कपड़े भेजकर रुपयों की ठगी की जा रही है.

वरीय संवाददाता, देवघर साइबर ठग हर रोज ठगी के नये-नये तरीके अपना रहे हैं. अब नये तरीके से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, लोगों के घर पार्सल के जरिये नकली चेन व फटे हुए कपड़े भेजकर रुपयों की ठगी की जा रही है. ऐसी ही घटना देवघर की एक युवती के साथ हुई है. दो महीने पूर्व युवती के कुंडा स्थित आवास पर ब्रांडेड कंपनी के नाम का एक पार्सल आया, जिसमें उसका नाम-पता सही लिखा हुआ था. युवती घर में नहीं थी, तो स्टाफ को लगा कि मैडम कुछ सामान मंगायी होगी. ऐसे में स्टाफ ने 500 रुपये देकर पार्सल रिसिव कर लिया. उसे खोलकर देखने पर उसके अंदर से नकली चेन निकला. हालांकि उस वक्त उन लोगों ने इस बात की अनदेखी कर दी थी. अब दो दिन पूर्व उसी युवती के बिलासी टाउन स्थित आवास पर उसी तरह का दूसरा पार्सल आया. इस बार भी युवती का नाम व बिलासी वाले घर का पता सही था. उक्त पार्सल उसके चाचा के हाथ लगा. युवती के चाचा ने 300 रुपये देकर पार्सल ले लिया. बाद में देखा तो पार्सल के अंदर फटे हुए कपड़े भरे थे. इस बार युवती को अहसास हुआ कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है. दोनों पार्सल में नाम व पता सही था. पैकिंग भी इस तरह से किया गया था कि देखने से प्रतीत हो रहा था कि वह ब्रांडेड कंपनी का ही पार्सल होगा. हालांकि, उस पर अंकित बार कोड को स्कैन करने पर वह फर्जी निकला. अब आशंका जतायी जा रही है कि जिस किसी ने भी इस ठगी की घटना को अंजाम दिया, उसे युवती के दोनों पता व नाम की सही जानकारी होगी. वहीं यह भी संभव हो सकता है कि ठग कुरियर कंपनी से जुड़ा है और वह दोनों जगहों पर कुरियर पहले पहुंचा चुका है. ऐसे में उसने आसानी से नाम-पता का दुरुपयोग कर ठगी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि यह पूरा मामला जांच का विषय है, ताकि इस तरह के ठगी कांड से जुड़े रैकेट का खुलासा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें