10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6.8 करोड़ की लागत से बनेगा करौं-ढीबा पथ : मंत्री

पर्यटन विभाग से क्षेत्र के शिव मंदिर डिडाकोली, दुबे मंदिर सालतर, पचगड़िया शिव मंदिर, काली मंदिर बेलकियारी, सुभाष चन्द्र बोस स्मारक करौं समेत मझियाना, पाथरोल आदि जगहों में सौंदर्यीकरण का कार्य कराया

करौं. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन ने शनिवार को करौं में आयोजित समारोह में ढीबा-करौं पथ का शिलान्यास किया. सडक का निर्माण पथ निर्माण विभाग के माध्यम से 6.8 करोड़ रुपये की लागत से होगा. मौके पर मंत्री श्री हसन ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि करौं बाजार में जाम से जल्दी छुटकारा दिलाने के लिए बायपास सड़क बनाया जायेगा. मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग से क्षेत्र के शिव मंदिर डिडाकोली, दुबे मंदिर सालतर, पचगड़िया शिव मंदिर, काली मंदिर बेलकियारी, सुभाष चन्द्र बोस स्मारक करौं समेत मझियाना, पाथरोल आदि जगहों में सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि रानी मंदाकिनी प्लस टू हाइस्कूल को सभी सुविधाओं से लैस किया जायेगा. जहां बच्चों को प्राइवेट स्कूल की तरह सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां योजना में 21 साल के सभी महिलाओं को एक हजार प्रतिमाह प्रोत्साहन दिया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा. मौके पर पार्टी के केंद्र समिति सदस्य प्रहलाद दास, मंत्री प्रतिनिधि गुलाम अशरफ, भागीरथ गोस्वामी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें