Jasidih Train Accident: झारखंड के जसीडीह में बड़ा रेल हादसा टला, नावाडीह फाटक पर ट्रक से टकराई ट्रेन

झारखंड के देवघर में रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक के पास एक बड़ा हादसा हो गया.

झारखंड के जसीडीह के नावाडीह फाटक पर ट्रेन हादसे के बाद रेल का इंजन और क्षतिग्रस्त ट्रक. फोटो: प्रभात खबर

देवघर से राजीव रंजन और निषिद्ध मालवीय की रिपोर्ट

Jasidih Train Accident: जसीडीह-मधुपुर के बीच रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. डाउन लाइन पर गोंडा से चल कर आसनसोल जा रही ट्रेन नंबर 13510 गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन और चावल से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. ट्रक का नंबर जेएच 15 एक्स 8874 है. इस हादसे से कुछ देर के लिए डाउन लाइन और अप रेल लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई. यह घटना सुबह करीब 9:38 बजे की बताई जा रही है. हालांकि, सुबह करीब 10:55 में अप लाइन को चालू कर दिया गया. आसनसोल झाझा पैसेंजर ट्रेन को पास किया गया है.

बिना सिग्नल के फाटक पर आ गई ट्रेन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाटक पर सुबह के समय भारी ट्रैफिक था. इसी दौरान चावल से भरा ट्रक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. गेटमैन पंकज कुमार का कहना है कि ट्रैफिक अधिक होने के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था. इसके बावजूद इसके डाउन लाइन पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आ गई और फाटक पर ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई.

ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल आई

ट्रेन और ट्रक की टक्कर के दौरान ट्रक की चपेट में दो मोटरसाइकिलें भी आ गईं. राहत की बात यह रही कि मोटरसाइकिल सवार मौके से किसी तरह भाग गए. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन की रफ्तार कुछ और अधिक होती, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था.

मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर और जसीडीह आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले जांच कर रही है. आरपीएफ और जसीडीह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित किया. फाटक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. रेलवे अधिकारी ट्रैक की स्थिति का जायजा लेते रहे और ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

इसे भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: धनबाद की पुटकी में गोलीबारी में 45 साल के व्यक्ति की मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप

रेलवे की जांच शुरू

रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि डाउन लाइन पर प्रभावित यातायात को बहाल करने के प्रयास जारी है. अप लाइन पर ट्रेनों को सावधानीपूर्वक पास कराने की व्यवस्था की जा चुकी है, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. इस घटना पर रेलवे स्तर की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. गेट संचालन, सिग्नल सिस्टमऔर ट्रक चालक की लापरवाही इन सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें: Dhanbad Fire News: धनबाद के सरायढेला में जेबीवीएनएल ठेकेदार के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान राख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >