मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित आरएन शाही प्रोजेक्ट प्लस टू विद्यालय में शनिवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में लंबी व ऊंची कूद, जलेबी दौड़, गोली चम्मच, म्यूजिकल चेयर आदि स्पर्धाएं हुई. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके उपरांत ग्रामीणों के बीच भी लंबी व ऊंची कूद, साइकिल रेस आदि खेल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएसपी साहिबगंज रूपक कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से इनका सर्वांगीण विकास होता है. मौके पर विद्यालय प्राचार्य अतुल कृष्ण राय, त्रिपुरारी दास, शिक्षक विवेक कुमार यादव, विद्या भूषण, मधुसूदन प्रसाद सिंह, धीरज, अक्षय, शंकर दत्त मिश्र, मनोज कुमार, मृत्युंजय राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
