मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को मां शारदे को विदाई दी गयी. पूरा विद्यालय परिवार प्रतिमा के पीछे-पीछे चलकर झील तालाब पहुंचा. जहां अंतिम पूजा अर्चना के बाद मां शारदे की प्रतिमा को तालाब में विधि पूर्वक और पारंपरिक तरीके से विसर्जित किया गया. इस बीच प्रतिमा विसर्जन जुलूस में उपस्थित विद्यालय परिवार मां शारदे के लिए मंत्रों का उच्चारण और शंख ध्वनि करता रहा. मां से यह प्रार्थना की कि पूरा विश्व सूखी और समृद्ध हो और पुनः अगले वर्ष नियत तिथि पर मां का अवतरण और दर्शन हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
