डीसी व एसपी ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक को भेजा अस्पताल

रोशन मोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्के से युवक हो गया था घायल

मधुपुर. जिला उपयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी सौरभ ने शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी घायल युवक राहुल मोदी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम रोशन मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल अवस्था में वह असहाय घटनास्थल पर काफी देर से पड़ा हुआ था. इसी क्रम में मुख्य सड़क से गुजर रहे उपयुक्त व एसपी की नजर घायल राहुल पर पड़ी, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल उसे सहायता कर अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक ने बताया कि रोशन मोड़ के थोड़ा आगे किसी चारपहिया वाहन ने पीछे से उसको धक्का मारकर भाग निकला. दुर्घटना में उसका दोनों हाथ टूट गया. इसी वक्त डीसी व एसपी मधुपुर से देवघर वापस लौट रहे थे. अधिकारियों ने उन्हें घायल अवस्था में गिरा हुआ देखा. देखने के बाद अपनी गाड़ी में डीसी मधुपुर लेकर आये और अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. फिर देवघर सदर अस्पताल में उन्होंने फोन किया कि एक मरीज जा रहा है. उसका बढ़िया से इलाज किया जाये. उन्होंने बताया कि उसका ऑपरेशन हो चुका है. वहीं, लोगों ने डीसी और एसपी की संवेदनशीलता की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By BALRAM

BALRAM is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >