संवाददाता, देवघर : सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को केकेएन स्टेडियम में ””द फैटेलिटी रन’ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से आमजन, विशेषकर युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा. मैराथन दौड़ स्टेडियम से प्रारंभ होकर बाजला चौक, बजरंगी चौक होते हुए पुनः स्टेडियम में संपन्न हुई. प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग के धावकों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया. आयोजन स्थल पर सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों और नारों के माध्यम से लोगों को नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में जिया कुमारी प्रथम, जानवी कुमारी द्वितीय, रिया कुमारी तृतीय, फुल कुमारी चतुर्थ व वंदना कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त की. वहीं पुरुष वर्ग में अभिषेक कुमार प्रथम, दीपक कुमार यादव द्वितीय, बबुआ वर्मा तृतीय, तारकेश्वर टुडू चतुर्थ तथा सुरेश सिंह पंचम स्थान पर रहे. समापन समारोह में डीटीओ व डीएसओ संतोष कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. डीटीओ ने कहा कि खेल गतिविधियां शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर जन-जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं. कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक अमित झा, प्रथम रजवाड़, सुभाष टिग्गा, सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, सड़क अभियंत्रिकी विश्लेषक प्रविंद कुमार, आइटी सहायक अजय कुमार, कोच, मैच रेफरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स केकेएन स्टेडियम में ””द फैटेलिटी रन’ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
