सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बरतें विशेष सतर्कता : एसडीओ

मधुपुर एसडीओ ने विसर्जन को लेकर की बैठक

मधुपुर. एसडीओ राजीव कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान क्षेत्र में भाईचारा व समरसता बना रहे, इसी उद्देश्य से सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों को निभाना है. उन्होंने लालगढ़ की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही गलत अफवाहों पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे भ्रामक प्रचार से शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी प्रतिमा विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरते. साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि सोशल मीडिया पर गलत और भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मधुपुर सीओ यामुन रविदास, एडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, बीडीओ अजय कुमार दास, मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज संतोष कुमार गुप्ता, मारगोमुंडा बीडीओ शशि संदीप सोरेन, करौं सीओ ऋषिराज, सारठ सीओ समेत विभिन्न थाना के प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : एसडीओ ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By BALRAM

BALRAM is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >