बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए तालीम अहम : मंत्री

सारवां प्रखंड के ऊपर बहियारी में आयोजन

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के ऊपर बहियारी में रविवार को मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया की ओर से दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के साथ उलेमाओं के द्वारा दस्तारबंदी चार विद्यार्थी को सम्मानित किया गया, जिसमें हाफिज सजाउल, हाफिज अनवर, हाफिज सदाकत, हाजी हाफिज अशफाक के सिर पर सेहरा बांध कर सम्मानित किया. मौके पर अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए तालीम जीवन में सबसे बड़ी अहमियत रखती है. उन्होंने कहा कि घर में बैठकर अनावश्यक गप्पें नहीं हांकने बल्कि बच्चों के प्रति अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभायें उन्हें तालीम देना है. तभी उसका भविष्य संवर सकता है. मंत्री ने कहा कि 638 कब्रिस्तान की घेराबंदी के अलावा 146 मदरसा के विकास को लेकर प्रस्ताव सरकार को दिया गया है. शीघ्र ही उस पर अमल होगा. इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी अपने विचार रखें. उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई मित्र नहीं है. मौके पर मौलाना सैयद इसराइल साहब, मौलाना हबीबुर रहमान, मौलाना रियासत अंसारी, मौलाना अब्दुल बहाव, मौलाना अख्तर, मौलाना बदरुद्दीन, मौलाना हाफिजुर खान, मौलाना इलियास, कारी मजहर, मो शमशेर, हिना हॉस्पिटल मधुपुर के एमडी मो फिरोज आलम, नजाबुल अंसारी, कृष्णा पासवान, नुनेश्वर मांझी समेत सारवां, सोनारायठाढ़ी, मोहनपुर, पालोजोरी, सारठ से संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By LILANAND JHA

LILANAND JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >