जसीडीह में इंटरस्टेट क्रूड ऑयल चोर गिरोह के 5 संदिग्ध गिरफ्तार, हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से चोरी के उपकरण जब्त

Crime News Jasidih: जसीडीह के जंगल से इंटरस्टेट क्रूड ऑयल चोर गिरोह के 5 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद देवघर के एसडीपीओ ने बुधवार को बताया कि पुलिस की पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों और किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है. स्थानीय स्तर पर सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. मौके पर थाना प्रभारी दीपक कुमार और एएसआई रामानुज सिंह भी मौजूद थे.

Crime News Jasidih| देवघर, अजय यादव : देवघर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में सक्रिय अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोर गिरोह के एक बड़े षडयंत्र को उजागर किया है. गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली, तो उन्होंने त्वरित छापेमारी दल गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. इसके बाद जसीडीह बाजार के मयंक होटल से गुजरात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 5 संदिग्ध को दबोचा गया.

जंगल में छिपाकर रखे तेल चोरी के उपकरण बरामद

सभी से गहन पूछताछ की गयी, तो उन्होंने कुछ जानकारी दी. इसके आधार पर ग्राम बंधा केंदुआ के जंगल में छिपाकर रखे गये हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी के लिए रखे गये उपकरण बरामद हुए. इनके पास से रेकी के दौरान बनाये गये वीडियो का फुटेज भी पुलिस को मिला है. इस मामले में जसीडीह थाने की पुलिस ने कांड संख्या 350/2025 दर्ज कर लिया है.

गिरफ्तार लोगों के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस दर्ज

गिरफ्तार किये गये लोगों के खिलाफ धारा 61(2)/62/111(2)/303(2) बीएनएस-2023, सेक्शन 15(2)/15(4) पेट्रोलियम एंड मिनरल पाइपलाइन एक्ट 2011, सेक्शन 3/4 एक्सप्लोसिव सब्सटांस एक्ट 1908 एवं सेवन (7) ईसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. देवघर के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई देवघर में क्रूड ऑयल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में अहम है, क्योंकि पहले भी ऐसे गिरोह सक्रिय रहे हैं.

तेल चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों और किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है. स्थानीय स्तर पर सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. मौके पर थाना प्रभारी दीपक कुमार और एएसआई रामानुज सिंह भी मौजूद थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News Jasidih: इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में अहमदाबाद गुजरात का समीर पांडेय (45), गोंडा यूपी का पीर अली खान (40), इटावा यूपी का आदेश कुमार (42), हमीरपुर यूपी का रोहित अनुरागी (29) और पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर का मुकुंद बेरा (34) शामिल है.

गिरफ्तार संदिग्धों के पास से जब्त किये गये ये सामान

गिरफ्तार संदिग्धों के कब्जे से पुलिस ने ओप्पो, नोकिया, वीवो और सैमसंग के कई मल्टीमीडिया और कीपैड मोबाइल जब्त किये हैं. इनमें पाइपलाइन माइलस्टोन की वीडियोग्राफी सुरक्षित रखी गयी है. अभियुक्तों के इशारे पर झाड़ी में छिपाकर रखी हरे रंग की प्लास्टिक सेक्शन पाइप (15 फीट), कुदाल, 2 रिंच, लोहे की स्टिक, टी, छेनी और सिकड़ बरामद किया गया है. ये उपकरण पाइपलाइन काटकर क्रूड ऑयल चोरी के लिए प्रयुक्त होते हैं.

पहले भी जेल जा चुका है समीर

क्रूड ऑयल चोरी करने के आरोप में अहमदाबाद निवासी समीर पांडेय पहले भी जेल की हवा खा चुका है. फिलहाल गिरोह ने रेकी कर ली थी. जल्द ही बंगाल से टैंकर और टीम के आते ही पाइपलाइन से तेल निकालने का काम शुरू करने वाले थे.

छापेमारी दल में शामिल थे

छापेमारी दल में जसीडीह थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एसआई अमर कुमार, एएसआई अभय कुमार और कौशलेंद्र कुमार सहित हवलदार ज्योतिष सोरेन व आरक्षी मनोज दास शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

डीजल चोरी के आरोप में छह गिरफ्तार, वाहन व उपकरण बरामद

क्रूड ऑयल चोरी मामले में दो भेजा गया जेल, चोरी में प्रयुक्त तेल टैंकर बरामद

क्रूड ऑयल चोरी मामले में टैंकर चालक व वाहन मालिक के पिता गये जेल

हलदिया-बरौनी पाइप लाइन से लाखों का क्रूड ऑयल चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >