डीजल चोरी के आरोप में छह गिरफ्तार, वाहन व उपकरण बरामद

डीजल चोरी के आरोप में छह गिरफ्तार, वाहन व उपकरण बरामद

By SAROJ TIWARY | December 2, 2025 10:02 PM

अतिरिक्त आरोपियों की पहचान कर रही है पुलिस, संभावित ठिकानों पर की जा रही है छापामारी. गोला. गोला थाना पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक वाहन, डीजल निकालने की मशीन व चोरी में प्रयुक्त अन्य उपकरण भी बरामद किया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह तेल चोरी का गिरोह गोला क्षेत्र के साथ-साथ मांडू व रामगढ़ थाना क्षेत्र के युवकों द्वारा संचालित किया जा रहा था. बताया जाता है कि बीते दिन हेमतपुर के समीप खड़े कई वाहनों से डीजल की चोरी हुई थी. इसकी शिकायत पीड़ित गाड़ी मालिकों ने गोला थाना में दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी अभियान चलाया. तकनीकी जांच के साथ गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया. थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पूछताछ जारी है. प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिल रहा है कि गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस अतिरिक्त आरोपियों की पहचान कर रही है. उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है