10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा की शून्यकाल समिति ने की बैठक, अध्यक्ष ने कहा सभी मुहल्लों में नियमित जलापूर्ति करें

देवघर: विधानसभा की शून्यकाल समिति के अध्यक्ष सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शून्यकाल समिति में विधायकों द्वारा उठाये गये प्रश्नों के अनुपालन की समीक्षा हुई. देवघर शहरी जलापूर्ति योजना में फेज-वन व फेज-टू का कार्य पूर्ण होने के बाद भी शहर के कई […]

देवघर: विधानसभा की शून्यकाल समिति के अध्यक्ष सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शून्यकाल समिति में विधायकों द्वारा उठाये गये प्रश्नों के अनुपालन की समीक्षा हुई.

देवघर शहरी जलापूर्ति योजना में फेज-वन व फेज-टू का कार्य पूर्ण होने के बाद भी शहर के कई इलाके में जलापूर्ति बाधित रहने की शिकायत पर अध्यक्ष ने कहा कि पीएचइडी शहर के सभी मुहल्ले में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करें. सदन में विधायक बादल द्वारा देवघर सदर अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिये जाने के सवाल पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है. विधायक प्रदीप यादव द्वारा मोहनपुर थाना के चुल्हिया गांव में 2015 में पुलिस-पब्लिक के बीच हुई झड़प मामले में एसडीपीओ द्वारा अनुसंधान जारी रखने की बात कही गयी.

अध्यक्ष ने इस मामले में प्रशासन से भी मजिस्ट्रेट जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बैठक में अन्य विभागों के अनुपालन पर समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि शून्यकाल में पूछे गये प्रश्नों का शत-प्रतिशत अनुपालन होना चाहिए, साथ ही इसकी रिपोर्ट कमेटी तक ससमय उपलब्ध करायें. बैठक में डीडीसी जनमेजय ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी एसएन सरस्वती, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डॉ सुनील कुमार सिन्हा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें