अचानक रात को 12 बजे बम फटने की आवाज सुनकर उठा और हो-हल्ला करने लगे. इसी क्रम में टॉर्च जला कर देखने पर पता चला कि गांव के ही दिलीप कुमार मिस्त्री उर्फ लखन व तीन अज्ञात वहां से भाग रहा थे. उन्होंने बताया कि उन्हें निशाना बनाते हुए बम चलाया गया था. लेकिन संयोग वश बिजली के खंभे में जाकर बम टकराया और वे बाल बाल-बच गये.
घटना की सूचना मिलने पर प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार भी बुढैय पहुंचे और मामले की जानकारी ली व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार व अन्य पुलिस बल घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.