इन पंचायताें में विकास कार्य यूनिसेफ व ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से किया जायेगा. चिन्हित ग्राम पंचायतों में होने वाली गतिविधियों की विस्तृत विवरणी के साथ कार्य किया जायेगा. कार्ययोजना बनाने के लिए पांच पंचायतों के मुखिया समेत 19 विभाग के पदाधिकारियों के साथ 26 अप्रैल को विकास भवन में बैठक बुलायी गयी है.
इस बैठक में राज्यस्तरीय टीम व जिला समन्वयक द्वारा प्रजेंटेशन पेश किया जायेगा. इस प्रजेंटेशन के जरिये इन आदर्श पंचायतों में कार्य का ब्लू प्रिंट तैयार होगा. विभागों के 19 पदाधिकारियों में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, डीपीआरओ, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता, डीपीओ, एनइपी डीपीओ, सीएस, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, डीडब्ल्यूओ, डीइइओ, डीएसइ, डीएओ, सारवां बीडीओ, सीडीपीओ, बीपीआरओ, बीइइओ, प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी, कुशमाहा पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी, डहुआ पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी, डकाय पंचायत की मुखिया रजिया खातुन, बंदाजोरी पंचायत के मुखिया सरोज पासवान, रक्ति पंचायत के मुखिया जयप्रकाश राय, आर्दश पंचायत के समन्वयक अमित कुमार झा के नाम शामिल है, 26 अप्रैल को इन पंचायतों में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण समेत अन्य आधारभूत संरचना विकसित करने की योजना तैयार होगी.