मधुपुर : शहर के गांधी चौक से स्टेशन रोड, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, हाजी गली, सरदार पटेल रोड, डालमिया कूप सड़क किनारे अवैध तरीके से लगाये गये ठेला, दुकान, गुमटी आदि को प्रशासन ने रविवार को अभियान चलाकर हटाया. इस दौरान एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, करौं बीडीओ अखिलेश कुमार व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार समेत भारी पुलिस बल ने क्षेत्र में किये गये सभी अतिक्रमण को हटा दिया.
वहीं दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि मनमानी करने वालो पर कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों का कहना है कि अवैध तरीके से चौक-चौराहों पर लगाये गये दुकान से न सिर्फ जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. बल्कि ऐसे दुकानों में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे स्कूल, कॉलेज जाने वालो बच्चों को काफी परेशानी होती है. कहा कि अवैध दुकानों को किसी भी हाल में नहीं रहने दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन का मानना है कि अपराध में सड़क किनारे अवैध झुग्गी-झोपड़ी, चाय-पान की गुमटी में अड्डा लगा रहता है. अतिक्रमण को लेकर अवैध दुकानदारो में हड़कंप का माहौल देखा गया. पुलिस द्वारा अवैध दुकानों के खूंटे, खंभों को उखाड़ फेंका गया.