देवघर: जिले के पारा शिक्षकों को पिछले तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. अगर होली के पहले मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है तो पारा शिक्षक विवश होकर आंदोलन करेंगे.
यह निर्णय झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ जिला इकाई देवघर के बैनर तले आंबेडकर नगर में आयोजित आपातकालीन बैठक में लिया गया. जिलाध्यक्ष विरंजय कुमार यादव ने कहा कि मानदेय भुगतान के लिए पारा शिक्षकों का एक शिष्टमंडल 10 मार्च को जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलेगा. इसके बाद चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेंगे.
बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा जिला संरक्षक मोहन कुमार मधुप, जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण कुमार मंडल, सिकंदर राय, चुनचुन मंडल, मनोज वर्मा, नीरज कुमार, राजू प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे.