10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौसुल के साथ उर्स मेला शुरू, चादरपोशी

सारठ बाजार. साम्प्रदायिक सदभावना का अनूठा मिसाल छहदिवसीय उर्स मेला बुधवार को शुरू हो गया. संध्या सात बजे मकदूम बाबा की मजार का पवित्र जल से गौसुल कराया गया. उसके बाद फातिया पढ़ते हुए संदल का लेप लगाया गया. संदल का लैप बतौर प्रसाद लेने के लिए हजारों लोग का जुटान हुआ. हजरतपुर से आये […]

सारठ बाजार. साम्प्रदायिक सदभावना का अनूठा मिसाल छहदिवसीय उर्स मेला बुधवार को शुरू हो गया. संध्या सात बजे मकदूम बाबा की मजार का पवित्र जल से गौसुल कराया गया. उसके बाद फातिया पढ़ते हुए संदल का लेप लगाया गया. संदल का लैप बतौर प्रसाद लेने के लिए हजारों लोग का जुटान हुआ. हजरतपुर से आये सैयद जुलकर नैन की अगुवाई में गौसुल कराते हुए संदल का लेप लगाकर बाबा के मजार को पवित्र किया गया. इसके साथ ही शुरू हो गयी चादरपोशी.

मेला में पहुंचे कई लोगों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाया. मेला में तारामाची, झूला का आनंद लिया. मेला में सजी हुई दुकान में इलायची दाना का प्रसाद का बड़ा ही महत्व है. वहीं कमेटी के इस्तियाक मिर्जा, मो कलाम, मो मजफ्फर, मो शमीम समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मेला की कमान संभाल रखी है. थाना प्रभारी एनडी राय ने विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान एवं चौकीदारों को तैनात कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें