बताया जाता है कि सुमिता ने अपराह्न करीब 3:30 बजे आइसीआइसीआइ बैंक में अपने एकाउंट से 50 हजार रुपये की निकासी की और उक्त रुपयों को बैग में रखकर घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने सुमिता के करीब जाकर बाइक रोक दी. पीछे बैठे युवक ने सुमिता के हाथ से थैला छीना और साथी द्वारा स्टार्ट कर रखे बाइक में झट से बैठ गया.
जब तक सुमिता संभलती कि वे दोनों आगे की तरफ तेज गति में भाग निकले. तुरंत वह शिकायत देने नगर थाना पहुंची. शिकायत मिलते ही नगर थाना पुलिस उसे लेकर छापेमारी में निकली. बावजूद समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. इस संबंध में उक्त बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है. शहर में इन दिनों छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गयी है और पुलिस कोई सुराग भी नहीं खोज पा रही है.