आरोपितों की फोटो लेकर गयी थी पहचान कराने, नहीं मिल सका अपेक्षित सहयोग
Advertisement
झपटमारी के आरोपितों का नहीं मिला सुराग
आरोपितों की फोटो लेकर गयी थी पहचान कराने, नहीं मिल सका अपेक्षित सहयोग सीसीटीवी फुटेज में कैद क्लिप से निकाली गयी थी आरोपितों की फोटो मधुपुर रेंज ऑफिसर से हुई थी 10 लाख की झपटमारी बालानंद आश्रम के कर्मी नरेश यादव की डिक्की से उड़ाया था 34 हजार रिटायर डीआइजी विश्वनाथ ओझा से बाइक सवार […]
सीसीटीवी फुटेज में कैद क्लिप से निकाली गयी थी आरोपितों की फोटो
मधुपुर रेंज ऑफिसर से हुई थी 10 लाख की झपटमारी
बालानंद आश्रम के कर्मी नरेश यादव की डिक्की से उड़ाया था 34 हजार
रिटायर डीआइजी विश्वनाथ ओझा से बाइक सवार बदमाशों ने उड़ाया था 24 हजार
देवघर : नगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम झपटमारी के आरोपितों की तलाश में बिहार अंतर्गत कोढ़ा थाना क्षेत्र गयी थी. किंतु आरोपितों के बारे में कुछ ठोस सुराग नहीं मिलने पर उक्त टीम वापस लौट आयी. बैंकों व शहर के सीसीटीवी फुटेज से निकाले फोटो के आधार पर नगर पुलिस की टीम आरोपितों की पहचान कराने वहां गयी थी, किंतु अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से काम ही नहीं बन सका. एेसे में नगर पुलिस की टीम को वापस लौटने के सिवाय और कुछ उपाय नहीं दिखा.
जानकारी हो कि चार फरवरी को काले रंग की बाइक पर सवार बदमाशों ने वन विभाग के मधुपुर रेंज के वन पदाधिकारी महादेव रजक से 10 लाख रुपये से भरे बैग की झपटमारी की थी. इसके पूर्व 31 जनवरी को बाइक का डिक्की तोड़ कर बाइक सवार बदमाशों ने 34 हजार रुपये से भरा बैग उड़ाया था. 27 जनवरी की दिनदहाड़े विलियम्स टाउन कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी रिटायर डीआइजी विश्वनाथ ओझा से बाइक सवार बदमाशों ने 24 हजार रुपये छीन लिये थे. इनमें से किसी घटनाओं में संलिप्त आरोपितों के बारे में अब तक पुलिस को ठोस सुराग हाथ नहीं लग सके हैं. हालांकि इन घटनाओं के बाद से नगर पुलिस ने बैंकों के इर्द-गिर्द सुरक्षा को बढ़ा दी है. इसके बाद से ही घटनाएं थम सी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement