10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ जोनल अॉफिस को धनबाद शिफ्ट करने की तैयारी

देवघर: संताल परगना के लिए देवघर में चल रहे एसबीआइ के जोनल कार्यालय को अब धनबाद शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है. एक ओर जहां देवघर में एम्स, एयरपोर्ट, संस्कृत विश्वविद्यालय, आयुध कारखाना सहित अन्य औद्योगिक व शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी चल रही है. तो दूसरी ओर एसबीआइ अपना जोनल कार्यालय संताल से […]

देवघर: संताल परगना के लिए देवघर में चल रहे एसबीआइ के जोनल कार्यालय को अब धनबाद शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है. एक ओर जहां देवघर में एम्स, एयरपोर्ट, संस्कृत विश्वविद्यालय, आयुध कारखाना सहित अन्य औद्योगिक व शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी चल रही है. तो दूसरी ओर एसबीआइ अपना जोनल कार्यालय संताल से समेटने की कार्रवाई कर रहा है.

इससे स्थानीय लोगों में असंतोष है. मिली जानकारी के अनुसार जोनल कार्यालय को 10 अप्रैल तक शिफ्ट कर लिया जायेगा. इसका अर्थ यह हुआ है कि संताल के सभी एसबीआइ ब्रांच का कंट्रोल धनबाद से होगा. यदि शिफ्ट हो जाता है तो देवघर, दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिले के सभी आरबीओ एओ धनबाद को रिपोर्ट करेंगे. एसबीआइ के जीएम ने इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया है.

उधर, शिफ्ट करने की सूचना मिलने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने कहा कि देवघर में संताल का जोनल अॉफिस रहना चाहिए. इसे शिफ्ट करने उचित नहीं है. क्योंकि आने वाले समय में देवघर ही नहीं संताल औद्योगिक, शैक्षणिक, अध्यात्मिक और पर्यटन के हब के रूप में विकसित होने वाला है. झामुमो के नगर अध्यक्ष सुरेश साह ने कहा कि संताल से उसका हक छीना जा रहा है. एक कार्यालय जब यहां चल रहा है तो उसे शिफ्ट करने की साजिश हो रही है.

सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान दे और इसे रोके. राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि इसे किसी भी हाल में शिफ्ट नहीं होने देंगे. एसबीआइ प्रबंधन जोनल कार्यालय को शिफ्ट करने की मंशा बदले क्योंकि देवघर में ही संताल के एसबीआइ का कंट्रोल रहे.

नहीं शिफ्ट होगा जोनल कार्यालय : निशिकांत
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि एसबीआइ का जोनल कार्यालय जिसे उनकी पहल पर देवघर में खोला गया था.यहां से पूरे संताल परगना का कंट्रोल होता था. उसे शिफ्ट किये जाने की साजिश हो रही है. उन्होंने एसबीआइ के प्रबंधन से बात की है. फाइनांस विभाग से भी बात की है. किसी भी हाल में यह देवघर से धनबाद शिफ्ट नहीं होगा. क्योंकि बड़ी मशक्कत के बाद देवघर में एसबीआइ का जोनल कार्यालय खुला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें