इससे स्थानीय लोगों में असंतोष है. मिली जानकारी के अनुसार जोनल कार्यालय को 10 अप्रैल तक शिफ्ट कर लिया जायेगा. इसका अर्थ यह हुआ है कि संताल के सभी एसबीआइ ब्रांच का कंट्रोल धनबाद से होगा. यदि शिफ्ट हो जाता है तो देवघर, दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिले के सभी आरबीओ एओ धनबाद को रिपोर्ट करेंगे. एसबीआइ के जीएम ने इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया है.
सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान दे और इसे रोके. राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि इसे किसी भी हाल में शिफ्ट नहीं होने देंगे. एसबीआइ प्रबंधन जोनल कार्यालय को शिफ्ट करने की मंशा बदले क्योंकि देवघर में ही संताल के एसबीआइ का कंट्रोल रहे.