बड़े तालाबों का होना था जीर्णोद्धार
Advertisement
अटकी है 30 मध्यम सिंचाई योजना की फाइल केंद्र ने मुहैया करायी राशि, राज्य में पड़ा है फंड
बड़े तालाबों का होना था जीर्णोद्धार देवघर : केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से देवघर जिले में कुल 30 मध्य सिंचाई योजनाओं में मरम्मत, जीर्णोद्धार व संरक्षण (ट्रीपलआर) कार्य का प्रस्ताव अभी तक लंबित है. केंद्रीय जल आयाेग की पहल पर देवघर जिले के पुराने बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार करने के लिए प्रस्ताव अक्तूबर 2013 में […]
देवघर : केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से देवघर जिले में कुल 30 मध्य सिंचाई योजनाओं में मरम्मत, जीर्णोद्धार व संरक्षण (ट्रीपलआर) कार्य का प्रस्ताव अभी तक लंबित है. केंद्रीय जल आयाेग की पहल पर देवघर जिले के पुराने बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार करने के लिए प्रस्ताव अक्तूबर 2013 में ही मांगा गया था. लघु सिंचाई रुपांकण प्रमंडल से नौ प्रखंडों के 30 तालाबों को चिन्हित कर करीब 12.5 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया. विभाग द्वारा रांची मुख्यालय को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए कई बार प्रस्ताव भेजा गया. अंतिम प्रस्ताव 30 अगस्त 2016 को भेजा गया, लेकिन अब तक योजनाओं की स्वीकृति नहीं दी गयी. केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से राज्य सरकार को ट्रीपलआर योजनाओं के मद में राशि भी विमुक्त कर दी गयी है.
अब राज्य सरकार के पास फाइल लंबित है. कुल 30 मध्यम सिंचाई योजना सेे लगभग तीन हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई व मछली पालन बड़े पैमाने पर करने का लक्ष्य है. अब राज्य सरकार से उक्त सिंचाई योजनाओं की स्वीकृति व टेंडर की प्रक्रिया पूरी करनी है. लेकिन पिछले तीन वर्षों से केवल यह प्रस्ताव कागजी दौड़ लगा रही है.
12.5 करोड़ रुपये की है 30 योजनाएं
केंद्रीय जल आयोग द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट के अनुसार ट्रीपलआर के तहत सभी 30 मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव काफी पहले भेज दिया गया है. अब विभाग के स्तर से ही प्रशासनिक स्वीकृति दी जायेगी. उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी. यह योजना तैयार होने से लगभग तीन हजार हेक्टेयर भूमि को पानी मिल पायेगा.
– मो सरफराज, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई रुपांकण प्रमंडल, देवघर
इन मध्य सिंंचाई योजना का प्रस्ताव हुआ तैयार
मोहनपुर : मधुवन मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, पुनसिया मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, बाबूपुर मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, सलगती मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, रांगा मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, रुपायडीह मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार व हेठअंबाकुरा मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार.
सारवां : टिकोरायडीह मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, बीचगढ़ा मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, कानूबांध मध्यम सिंंचाई योजना का जीर्णोद्धार, जरका बांध मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, डहुआ मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार.
करौं : दासडीह मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, भवानीपुर मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, गोविंदपुर मध्यम सिंचाई योेजना का जीर्णोद्धार, जमाडाबर मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, सोनबांक मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, कमलिया मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार.
मारगोमुंडा: किसनपुर मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, बसकूपी मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार.
देवीपुर : भिनसरिया मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार.
सोनारायठाढ़ी : ठाढ़ीलपरा मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार व सरकण्डा मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार.
मधुपुर : मिसरना मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार व गनगनियां मध्यम सिंंचाई योजना का जीर्णोद्धार.
सारठ : सबैजोर मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, भतरिया मध्यम सिंचाई याोजना का जीर्णोद्धार व मोदीबांध मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार.
पालोजोरी : कुंजोरा पंचायत के मधुपुर मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, जगदीशपुर मध्यम सिंचाई योेजना का जीर्णोद्धार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement