Advertisement
हर बीपीएल महिलाओं को मिलेगी दो गाय
सारठ : डिंडाकोली पंचायत में गुरुवार को जनता दरबार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि सारठ व डिंडाकोली पंचायत के एक-एक बीपीएल महीलाओं को इस साल दो-दो गाय मुहैया करायी जाएगी. बताया कि सारठ क्षेत्र में आठ हजार लीटर दूध देवघर जाता है. जल्द ही इस क्षेत्र में […]
सारठ : डिंडाकोली पंचायत में गुरुवार को जनता दरबार में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि सारठ व डिंडाकोली पंचायत के एक-एक बीपीएल महीलाओं को इस साल दो-दो गाय मुहैया करायी जाएगी. बताया कि सारठ क्षेत्र में आठ हजार लीटर दूध देवघर जाता है. जल्द ही इस क्षेत्र में श्वेत क्रांति आयेगी. दूध प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा व कोल्ड स्टोरेज की भी स्वीकृति मिल चुकी है. विधानसभा क्षेत्र में कोई विधवा माता बहन पेंशन से वंचित नहीं रहेगी.
क्षेत्र में काम हो रहा है और विश्वास है कि जनता के लिए कुछ अच्छा कर पा रहा हूं. मार्च से पैदल यात्रा आरंभ करेंगे. 1750 गांव टोले में घर घर मिलेंगे और समस्या दूर करेंगे.
जनता दरबार में सारठ-डिंडाकोली पंचायत के वृद्धा पेंशन के 103, विधवा पेंशन के लिए 15, नि:शक्तता के 15 आवेदन पड़े. मंत्री ने सभी आवेदनों पर उचित निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रमुख रंजना देवी, बीडीओ निशा कुमारी सिंह, थाना प्रभारी एनडी राय, मुखिया रूकमणी देवी, अनिल राव, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, बीसीओ दिवाकर मिश्रा, गणेश वर्णवाल, एमओ राजीव रंजन, सीआई ब्रजेन्द्र चौबे, बीटीएम शशांक शेखर, पंचायत सचिव रामप्रसाद यादव, मुकेश पांडे, सुलेखा देवी, बीस सूत्री सदस्य मोलाना अली अशरफ, जयराम पोद्दार, संजय मंडल आदि थे.
सारठ. छात्र युवा नेता प्रताप तिवारी की मृत्यु पर घर कुकराहा पहुंचे कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रताप युवा पीढ़ी के लिए मिसाल थ. कई ज्वलंत मामलों को उठाया, जिसका निराकरण भी हुआ. जनसमस्याओं के प्रति पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों काे ध्यान आकृष्ट कराता था. मंत्री ने परिजनों से कहा कि जरा भी संदेह है तो पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी. एसपी व एसडीपीओ से बात कर प्रताप का मोबाइल डिटेल्स निकाल कर जांच कराने की बात कही है.
चितरा : ब्रह्म विद्या विहंगम योग के तत्वावधान मेें यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा के सौजन्य से विश्व कल्याण के लिए चितरा में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह व देवघर से आये ब्रह्म विद्या विहंगम के जिला प्रतिनिधियों व सदस्यों ने प्रमुखता से भाग लिया.
कृषि मंत्री ने कहा कि अध्यात्म के मार्ग पर चलने से ही विश्व का कल्याण संभव है. कहा कि अध्यात्म के मार्ग पर चलने से व्यक्ति, समाज व विश्व का कल्याण व विकास हो सकता है. ब्रह्म विद्या विहंगम योग से आये पंडित दयाशंकर शास्त्री ने कहा कि ब्रह्म विद्या विहंगम योग से ही अध्यात्म व परमेश्वर की प्राप्ति हो सकती है. अध्यात्म के माध्यम से ही भारत विश्व गुरू बन सकता है. समाज के प्रत्येक लोगों का विकास संभव है.
इस मौके पर देवघर से आये एलएमओ प्रदीप कुमार, अनिता देवी, पूनम देवी, कंचन मालवीय, सीता देवी, के अलावे विष्णु राय, चंदन सिंह, के बी झा, जियाराम कोल, सुधीर कुमार मंडल, संतोश महतो, नवल किशोर राणा, धर्मवीर शर्मा, रामदास चौधरी, भूदेव चन्द्र महतो, संतलाल रजक आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement