कॉलेज कैंपस में असामाजिक तत्वों के प्रवेश लगा रहता है. ऐसे में छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाये. छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र साथ में लाना अनिवार्य किया जाये. साइकिल की चोरी सहित वाहनों से पेट्रोल की चोरी भी कॉलेज कैंपस से आम बात हो गयी है.
ऐसे में चोरी की रोकथाम के लिए स्टैंड में समुचित इंतजाम किया जाये. इस मौके पर एएस कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष आकाश भारती, उपाध्यक्ष रवि पांडेय, उप सचिव कृष्ण कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नेहा कुमारी, अभाविप के नगर सह मंत्री कृष्णदेव चौधरी, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की अध्यक्ष ज्योति झा, सचिव निशि कुमारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि वर्षा कुमारी, उप सचिव सुमन कुमारी यादव, देवघर कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि बिसमभर कुमार, विश्वराज, सुधांशु शेखर, राजाराम सिंह चौहान, उत्तम शाही, ललन मिश्रा, दिवाकर झा, उज्जवल झा आदि मौजूद थे.