पालोजोरी: कुंजोड़ा पंचायत मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार सह प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरे सारठ विधानसभा क्षेत्र को विकास के ऊंचे पायदान पर खड़ा किया जाएगा. यहां सुशासन की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को पेंशन, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नि:शक्तता प्रमाण पत्र के अलावा जमीन का लगान जमा करने आदि की परेशानी नहीं उठानी पड़े इसके लिए वे जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों से रूबरू हो रहे हैं.
कुंजोड़ा पंचायत सचिवालय में आयोजित जनता दरबार में कुंजोड़ा व रघुवाडीह के लोगाें ने अपनी समस्याओं का रखा. आवेदन प्राप्त करने के बाद मंत्री ने यथासंभव ऑन द स्पॉट उनका समाधान किया. लोगाें ने मंत्री के समक्ष स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास परियोजना की कई शिकायतें रखी. मंत्री ने सीडीपीओ सबिता कुमारी पर बिफरते हुए कहा कि पूर्व में उनकी कई शिकायतें मिल चुकी हैं. अगर यही स्थिति रही तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनी एलिजाबेथ के बाबत कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण जलापूर्ति के माध्यम से सैकड़ों गांवों तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है.
सरकार ने विधवा पेंशन का लक्ष्य खत्म कर प्रत्येक विधवा को पेंशन देने की ठानी है. इसके अलावे प्रत्येक नि:शक्त को स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जनता दरबार में ही जांच कर नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है.
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हर जरूरतमंद को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. मंत्री ने बताया कि जिला माइनिंग फंड के तहत इसीएल द्वारा जारी 39 करोड़ की राशि से प्रत्येक पंचायत में 40-40 चापानल लगाए जाएंगे. जनता दरबार में ही ऑन दी स्पॉट मंत्री ने मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के चार व छः लोगों को जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने गव्य विकास, कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी.
वहीं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की शिकायत प्राप्त की. मौके पर बीडीओ विकास कुमार राय के अलावे कुंजोड़ा मुखिया अनुराग आनंद, रघुवाडीह मुखिया अबुल हसन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरीफ, बीएओ स्वाधिन चन्द्र साहा, बीइइओ मारसीला सोरेन, एमओ राजेन्द्र वर्मा, सहकारिता पदाधिकारी परमानंद सिंह, बीपीओ हेलेना हेम्ब्रम, एलएस रूपा कुमारी, एएनम स्मिता पाटिल, पंचायत समिति सदस्य मनवेश खान, जेई प्रकाश कुमार, पंचायत सचिव सुकदेव राय सहित विष्णु राय, संतोष साह, जगनारायण मंडल, आशिष रूज, मत्स्य मत्रि अर्जुन मंडल, मुखिया गुपीन रजवार आदि उपस्थित थे.