13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ चार्जशीटेड जमीन की घेराबंदी का विरोध

देवघर: देवघर अंचल स्थित ठाढ़ीदुलमपुर मौजा में सीबीआइ की चार्जशीटेड जमीन की घेराबंदी भू-माफियाओं द्वारा की जा रही है. गुरुवार को मुहल्ले के लोगों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर जमीन की घेराबंदी पर रोक लगाने की मांग की है. मुहल्लेवासियों के अनुसार ठाढ़ीदुलमपुर मौजा के जमाबंदी नंबर 25 व प्लॉट नंबर 300 में कुल रकवा […]

देवघर: देवघर अंचल स्थित ठाढ़ीदुलमपुर मौजा में सीबीआइ की चार्जशीटेड जमीन की घेराबंदी भू-माफियाओं द्वारा की जा रही है. गुरुवार को मुहल्ले के लोगों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर जमीन की घेराबंदी पर रोक लगाने की मांग की है. मुहल्लेवासियों के अनुसार ठाढ़ीदुलमपुर मौजा के जमाबंदी नंबर 25 व प्लॉट नंबर 300 में कुल रकवा 1.40 एकड़ जमीन झाको महतवाइन के नाम से परचा में दर्ज है.

उक्त जमीन उच्छेदित घोषित किया गया है. उक्त जमीन का भू-माफियाओं द्वारा फर्जी ढंग से एलए का दस्तावेज बना लिया गया है. साथ ही कर्मियों की मिलीभगत कर अभिलेखागार से भी छेड़छाड़ किया गया है. सीबीआइ की जांच फर्जीवाड़ा को पकड़ा गया व सीबीआइ ने ठाढ़ीदुलमपुर मौजा के इस जमीन मामले में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर सीबीआइ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है. उक्त जमीन का मामला सीबीआइ कोर्ट में लंबित है.

बावजूद भू-माफिया द्वारा नन-सेलेबुल कहकर दान पत्र के जरिये जमीन को बेचा जा रहा है. विभिन्न राज्यों के लोगों से नन-सेलेबुल जमीन कहकर ठगा जा रहा है. जमीन पर तेजी से ईंट से दीवार खड़ी की जा रही है. पूर्व में इसकी सूचना वर्तमान सीओ को भी दी गयी थी, लेकिन सीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की. पूर्व विधायक कामेश्वरनाथ दास ने भी सीबीअाइ चार्जशीटेड इस जमीन की घेराबंदी की शिकायत सीओ से की गयी थी. पूर्व विधायक श्री दास समेत ब्रहमदेव तूरी, अक्षय कुमार, साेनू कुमार, संतोष कुमार, मुकेश सिंह आदि ने डीसी उक्त जमीन घेराबंदी पर रोक लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें