Advertisement
देवघर पुलिस का सिरदर्द बना मुस्ताक कुंडहित से गिरफ्तार
जामताड़ा : जामताड़ा, देवघर, धनबाद, गिरिडीह सहित अन्य जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका साकिर उर्फ फौजदारी गिरोह के सक्रिय मुस्ताक शेख को जामताड़ा पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा एवं दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ देवघर, जामताड़ा एवं धनबाद जिला में लूट कांड के दर्जनों मामला दर्ज है. […]
जामताड़ा : जामताड़ा, देवघर, धनबाद, गिरिडीह सहित अन्य जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका साकिर उर्फ फौजदारी गिरोह के सक्रिय मुस्ताक शेख को जामताड़ा पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा एवं दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ देवघर, जामताड़ा एवं धनबाद जिला में लूट कांड के दर्जनों मामला दर्ज है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने पत्रकारों से बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चपाती मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान कुख्यात अपराधी मुस्ताक शेख को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुस्ताक किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए करमाटांड़ जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठन किया गया, जिसमें जामताड़ा सर्किल इंस्पेक्टर बाल्मीकि सिंह, नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद आिद ने चपाती मोड़ पर वाहन जांच में लगा दिया गया. इस दौरान जैसे ही मुस्ताक शेख को जांच करने के लिए रोक गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा.
हथियार व चोरी का बाइक बरामद : उसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली एवं एक चोरी की बाइक को जब्त किया गया.जब पुलिस ने मुस्ताक से गंभीर रूप से पूछताछ की तो मुस्ताक ने बताया कि एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल चपाती गांव निवासी राजेंद्र साव के घर में रखा हुआ है. पुलिस ने निशानदेही पर राजेंद्र साव के घर से एक और मोटरसाइकिल जब्त किया. जब्त मोटरसाइकिल का नंबर जेएच 10 एआर 1977 एवं जेएच 21ए 4157 है.
अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है मुस्ताक
एसडीपीओ ने बताया कि मुस्ताक के गिरफ्तार होने से जामताड़ा सहित सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध की घटना पर लगाम लगेगा. मुस्ताक एवं उसके गिरोह के अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह है. जल्द ही मुस्ताक के गिरोह के अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मिहिजाम पेट्रोल पंप एवं हाइवे जैसे लूट कांड को दे चुका है अंजाम
मुस्ताक शेख अपने गिरोह के सक्रिय कुख्यात अपराधी है. जामताड़ा सहित सीमावर्ती जिले में मुस्ताक ने दर्जनों लूट कांड को अंजाम दिया था. इससे पूर्व मुस्ताक मिहिजाम पेट्रोल पंप में साढ़े 10 लाख के लूट कांड को भी अंजाम चुका है, जिसमें मिहिजाम पुलिस ने मुस्ताक को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. साथ ही कुंडहित लूटकांड में भी मुस्ताक जेल जा चुका है.
16 सितंबर 2016 को गोविंदपुर-साहेबगंज लूट कांड की घटना को मुस्ताक ने ही अंजाम दिया था. मुस्ताक के खिलाफ देवघर के मारगोमुंडा थाना में इस लूट कांड के लिए 76/16 दर्ज किया था. साथ ही हार्लिस गाड़ी की भी लूटपाट मुस्ताक ने किया था. करमाटांड़ में कुछ दिन पहले हुए लूट की घटना को भी इसी ने अंजाम दिया था. वर्तमान में मुस्ताक के खिलाफ नारायणपुर थाना में कांड संख्या 165/16 दर्ज है. इस कांड में मुस्ताक एवं उसके गिरोह ने 50 हजार नगद सहित दो मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी. इसके अलावे नाला थाना में कांड संख्या 71/16 तथा देवघर के पालोजोरी, चितरा एवं मारगोमुंडा थाना में इसके खिलाफ लूटपाट के मामला दर्ज है.
बिहार के भागलपुर का रहने वाला है मुस्ताक
मुस्ताक शेख का पैतृक गांव बिहार के भागलपुर जिला है. वर्तमान में कुंडहित थाना क्षेत्र के महेशपुर में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि मुस्ताक अपने ससुराल में रहकर बीच-बीच में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देता था. कुछ माह पहले ही धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में मुस्ताक एवं उसके गिरोह ने लूटपाट किया था. काफी दिनों से पुलिस को मुस्ताक की तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement