देवघर: चकाचक एवं आधुनिक बनाने के लिए बाबा मंदिर मार्ग में लगाया गया इंटरलॉकिंग पेवर्स धंसने लगा है. गुणवत्ता पर पहले से ही अंगुलियां उठती रही है. लेकिन, मंगलवार की शाम टावर चौक के समीप पेवर्स धंसने का जो नजारा दिखा.
वह विभागीय कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़ा कर दिया. इंटरलॉकिंग पेवर्स धंसने की खबर जैसे-जैसे लोगों को मिली.
भीड़ घटना को देखते हुए स्पॉट पर पहुंचने लगे. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, देवघर नगर निगम के पार्षद सुमन पंडित, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र राय, सेवानिवृत्त अधिकारी देवदत्त रेणु घटना स्थल पर पहुंचे. कार्य एवं गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे. नगर निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा मंदिर तक पहुंचने के लिए आसपास के सभी मार्ग में इंटरलॉकिंग पेवर्स सिस्टम लगाने की योजना है. इस पर नगर विकास विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च किये जाने की योजना है. लेकिन, वर्तमान हालत को देख कर तो यही कहा जा सकता है कि योजना को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए विभाग को गंभीर होने की जरूरत है.
‘यह पब्लिक मनी का मिसयूज हुआ है. जनप्रतिनिधि होने के नाते विभाग से उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करता हूं.’
– सुमन पंडित
पार्षद, देवघर नगर निगम देवघर.