देवघर: जिले भर में लघु सिंचाई विभाग (रुपांकण) प्रमंडल से निर्मित 13 चेकडैम माइक्रो लिफ्ट से जुड़ेगा. इससे लगभग 700 एकड़ जमीन का पटवन होगा. 13 माइक्रो लिफ्ट में 1.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लघु सिंचाई विभाग ने इसका टेंडर निकाल दिया है.
सभी माइक्रो लिफ्ट तीन माह में तैयार कर दिया जायेगा. पूर्व में निर्मित 13 चेकडैम में सिंचाई की तकनीकी सुविधा नहीं होने से आसपास की जमीन परती पड़ी थी. अब माइक्रो लिफ्ट से किसान सीधे अपने खेतों में पानी ले जायेंगे. माइक्रो लिफ्ट में चेकडैम के किनारे पम्प हाउस में मशीन लगाया जायेगा व सेक्शन पाइप के जरिये खेती तक पानी पहुंचाया जायेगा. इससे किसान सालों भर खेती कर पायेंगे.
कहां-कहां बनेगा चेकडैम
गोसा जोरिया(करौं), रांगाटांड़ जोरिया (पालोजोरी), कंसजोर जोरिया (मधुपुर), बागडोर जोरिया (मारमोमुंडा), बाराडीह-रांगा जोरिया (मोहनपुर), आमगाछी जोरिया (सारवां), बागशीला जोरिया (मारगोमुंडा), दहीजोर जोरिया (मोहनपुर), खरना जोरिया (सारठ), खिजुरिया जोरिया (सारवां), कुरुमटांड़ जोरिया (सारवां) व कांवरिया पथ नवाडीह जोरिया (मोहनपुर) है. सभी जगहों पर पूर्व में ही चेकडैम बन चुका है. इसमें नवाडीह जोरिया का टेंडर भी फाइनल हो चुका है.
‘ श्रृंखला चेकडैम जहां पूर्व से बनी है, उसी जगहों पर माइक्रोलिफ्ट बनेगा. कई जगह पम्प हाउस भी बना चुका है. मशीन व सेक्शन पाइप के जरिये सिंचाई होगी. इससे सैकड़ों एकड़ जमीन का पटवन होगा. सभी योजनाओं का टेंडर निकल चुका है. टेंडर फाइनल होने के बाद तीन माह में काम पूरा होगा’
– सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, देवघर