20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में 18 से 19 वर्ष के 15253 नये वोटर

देवघर: देवघर जिले में 18 से 19 वर्ष के 15 हजार 253 नये वोटर बने हैं. जिनमें से 7957 युवतियां हैं. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची को संपादित करके अंतिम प्रकाश 15 जनवरी को ही कर दिया गया है. मतदाता सूची में 28 हजार 642 मतदाता ऐसे जुड़े हैं जिनकी उम्र 20 वर्ष […]

देवघर: देवघर जिले में 18 से 19 वर्ष के 15 हजार 253 नये वोटर बने हैं. जिनमें से 7957 युवतियां हैं. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची को संपादित करके अंतिम प्रकाश 15 जनवरी को ही कर दिया गया है.

मतदाता सूची में 28 हजार 642 मतदाता ऐसे जुड़े हैं जिनकी उम्र 20 वर्ष से अधिक है. पुनरीक्षण में 10 हजार 846 मतदाताओं के नाम का सूची से हटाया गया है. लेकिन अच्छी बात यह है कि हटाये गये नामों में 18 से 19 वर्ष की आयु के वोट एक भी नहीं हैं. जिन मतदाताओं का नाम सूची से काटा गया है, उनमें 7628 मृत, 2883 अन्यत्र चले गये. 335 मतदाता ऐसे हैं जिनका नाम दोहरी प्रविष्टि के कारण काटा गया है. अंतिम रूप से मतदाता सूची प्रकाशन के बाद देवघर जिले में 4 लाख 36 हजार 124 पुरुष व 3 लाख 82 हजार 769 महिला वोटर हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देवघर जिले में लोक सभा चुनाव 2014 के प्रांरभिक तैयारियां शुरू हो गयी है. पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची प्राप्त कर डाटाबेस को अद्यतन किया जा रहा है. भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रतिनिधियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं वायरलेस प्रभारी के साथ बैठक कर जिला में मतदान केन्द्रों पर दूरभाष, ब्रॉड-बैंड, वाइ-मैक्स एवं अन्य दूरसंचार माध्यमों की सेवा का आकलन किया जा रहा है.

बूथों के भौतिक सत्यापन का निर्देश
आयोग ने मतदान केन्द्रों के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कर प्रतिवेदित करने के लिए इआरओ एवं एइआरओ को निर्देशित किया है. संवेदनशील एवं दुरुह मतदान केन्द्रों का निर्धारण कर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रुप से 11 फरवरी तक प्रतिवेदन देने को कहा गया है.

बनाये गये 15 नोडल पदाधिकारी
निर्वाचनिक क्रियाओं का विनियमित संचालन हेतु 15 नोडल पदाधिकारियों को नामित करते हुए इनका मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आइडी भारत निर्वाचन आयोग के लिंक में अपलोड कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चुनाव कोषांग का गठन कर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को इसका प्रभारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें