Advertisement
सोनारायठाढ़ी प्रखंड को नवंबर तक अोडीएफ बनाने का दावा
देवघर : विभाग ने दावा किया है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले के सोनारायठाढ़ी प्रखंड को नवंबर तक खुले में शोच से मुक्त(अोडीएफ) बना दिया जायेगा. जबकि दूसरे अन्य प्रखंडों के फरवरी 2017 तक शौच मुक्त होने की संभावना है. इसके लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग सोनारायठाढ़ी समेत दूसरे अन्य प्रखंड क्षेत्र में […]
देवघर : विभाग ने दावा किया है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले के सोनारायठाढ़ी प्रखंड को नवंबर तक खुले में शोच से मुक्त(अोडीएफ) बना दिया जायेगा. जबकि दूसरे अन्य प्रखंडों के फरवरी 2017 तक शौच मुक्त होने की संभावना है. इसके लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग सोनारायठाढ़ी समेत दूसरे अन्य प्रखंड क्षेत्र में शौचालयों का निर्माण तेजी से कराने का दावा कर रहा है. गौरतलब हो कि पेयजल स्वच्छता विभाग की अोर से जिले के दो अलग-अलग प्रमंडलों (देवघर व मधुपुर) में कुल 50,399 शौचालयों का निर्माण किया जाना है. इनमें देवघर प्रमंडल क्षेत्र में 25,199 शौचालयों का निर्माण शामिल है. वर्तमान में प्रमंडल में 8331 शौचालयों का निर्माण हो चुका है.
ताजा सर्वे के अनुसार सोनारायठाढ़ी में 1699 शौचालय का निर्माण शेष है. इसके अलावा पीएचइडी, देवघर प्रमंडल अंतर्गत देवीपुर प्रखंड के कई पंचायत, मोहनपुर प्रखंड के 6 गांव, देवघर प्रखंड का एक गांव अौर सारवां प्रखंड का भी एक गांव शामिल है. इसके अलावा विशेष अभियान के तहत कुछ चिह्नित शौचालय की आवाशयकता भी उभर कर आयी है. विभागीय सूत्रों की मानें तो यह संख्या 1500 के पार है. वहीं 270 ऐसे घर हैं, जिन्हें खुद से शौचालय बनाना है. वैसे हाउसहोल्ड की संख्या 644 है, जिनका पूर्ण सफाई के तहत शौचालय का निर्माण होना है.
इस वजह से विभाग जनप्रतनिधियों(सांसद/विधायक) से संपर्क कर लगभग 50 लाख रुपये का फंड प्राप्त कर ऐसे शौचालयों का निर्माण करने की योजना बना रखी है. डीसी अरवा राजकमल इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement