Advertisement
मंदिर में श्रद्धालु व पुलिसकर्मी भिड़े, कई घायल
देवघर: भादो मेला समाप्त होने के एक दिन पहले बाबा मंदिर में उस समय बवाल मच गया जब दरभंगा से आयी भक्तों की टोली व बाबा मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गये. दोनों आेर से परिसर में ही छड़ी चलने लगी. इस दौरान पांच श्रद्धालुओं को चोटें आयी वहीं दो पुलिसकर्मी के वरदी […]
देवघर: भादो मेला समाप्त होने के एक दिन पहले बाबा मंदिर में उस समय बवाल मच गया जब दरभंगा से आयी भक्तों की टोली व बाबा मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गये. दोनों आेर से परिसर में ही छड़ी चलने लगी. इस दौरान पांच श्रद्धालुओं को चोटें आयी वहीं दो पुलिसकर्मी के वरदी फट गये. मंदिर में करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ दीपक पांडे बाबा मंदिर पहुंचे तथा मामले को शांत कराया. इधर, पूरा मामला मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
भक्त व पुलिस ने एक-दूसरे पर लगाया अभद्रता का आरोप: भक्तों ने आरोप लगाया कि संस्कार मंडप में कतार में लगी वृद्ध महिला के साथ सुरक्षा में तैनात जवान अभद्रतापूर्वक बरताव कर रहे थे. इसका विरोध किया गया, तो पुलिसकर्मी रौब दिखाते हुए धमकी देने लगे. उन्होंने रैंप में छड़ से पिटाई करने के बाद गर्भ गृह में देख लेने की बात कही. सीसीटीवी में कैद फुटेज के अनुसार, भक्त मंझलाखंड में प्रवेश किये ही थे कि पीछे से पुलिस जवान ने बिना जलार्पण कराये भक्तों को छड़ी से पीटते हुए बाहर निकाल दिया. इस दौरान भक्त रजनीकांत झा, कुंवर झा, बौआ राम, रामबाबू सिंह व संजय झा भक्त छड़ी से घायल भी हो गये. इसके कुछ देर बाद ही जत्थे में करीब 40 की संख्या में आये भक्त एकाएक पुलिस पर टूट पड़े. पुलिस को पीटने लगे. घटना की जानकारी तुरंत एसडीपीओ की दी गयी.
सूचना पाकर पहुंचे एसडीपीओ
एसडीपीओ दीपक पांडे दलबल के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. अधिकारी को देख श्रद्धालु उग्र हो गये और दोषी जवान को बुलाने की मांग पर अड़ गये. एसडीपीओ ने श्रद्धालुओं से पूरी जानकारी लेने के बाद जांच शुरू की. संस्कार मंडप जाकर जवान से पूछताछ करने पहुंचे तो दो जवान का वरदी फटा देख सीसीटीवी पुटेज की जांच की. साथ ही मौजूद महिला पुलिस से भी जानकरी ली. महिला पुलिस की मानें तो कतार में लगे कांवरिये महिलाओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर रहे थे. इसका जवान ने विरोध किया तो जवान से भिड़ गये. बाद में भक्तों ने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी.
सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच जारी है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
दीपक पांडेय, एसडीपीओ, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement