Advertisement
त्योहारों में भी नहीं सुधर रही बिजली व्यवस्था
श्रावणी मेला, रक्षा बंधन के बाद जनम्माष्टमी में भी सामने आयी समस्या देवघर : देवघर की बिजली व्यवस्था विभाग के लाख दावों के बावजूद सुधर नहीं रही है. त्योहारों के समय तो स्थित और खराब हो जाती है. रक्षा बंधन से लेकर जन्माष्टमी तक बार-बार बिजली समस्या से लोगों का सामना करना पड़ा. पर्व-त्योहार के […]
श्रावणी मेला, रक्षा बंधन के बाद जनम्माष्टमी में भी सामने आयी समस्या
देवघर : देवघर की बिजली व्यवस्था विभाग के लाख दावों के बावजूद सुधर नहीं रही है. त्योहारों के समय तो स्थित और खराब हो जाती है. रक्षा बंधन से लेकर जन्माष्टमी तक बार-बार बिजली समस्या से लोगों का सामना करना पड़ा. पर्व-त्योहार के समय बिजली बाधित होने के कारण लोगों को रोशनी व पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. यह सिलसिला सावन आने के दो माह पहले से ही चल रहा है. यह पहला साल है जब देवघरवासियों को सावन में भी 24 घंटे निर्बाध बिजली नहीं मिल सकी.
कई मुहल्लों में तो श्रावणी मेला के दौरान ट्रांसफार्मर जलने व इंसुलेटर ब्रस्ट करने, कुछ स्पैन वायर टूट कर गिरने की वजह से सात-आठ घंटे तक बिजली के लिए इंतजार करना पड़ा. मगर सावन गुजरने के बाद पुन: बिजली विभाग की समस्याएं एक-एक कर उजागर होनी शुरू हो गयी. इसके कारण शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था असामान्य हो गयी है, जिसका खामियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है. जन्माष्टमी के दिन सुबह सात बजे से बिलासी स्थित शिवपुरी मुहल्ला, नेताजी रोड, भगवान टॉकीज के इलाके में बिजली कटी रही. इसके कारण लोगों को पानी के परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement