देवघर: देर शाम कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने कुंडा थाना में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन आरोपी राम मंडल को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ कांड अंकित करते हुए भादवि की धारा 354(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया.
घटना के संबंध में कुंडा के प्रभारी थाना प्रभारी दाउद हेरेन ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पीड़िता दोपहर के समय अपने गांव से पिता को खाना पहुंचाने चांदडीह गांव खेत में गयी थी.
लौटने के दौरान रास्ते में उसके साथ आरोपी ने छेड़छाड़ किया. पीड़िता ने पहले घटना की जानकारी परिजनों को दी. बाद में परिजनों के कहने पर कुंडा थाना में शिकायत दर्ज करायी. समाचार लिखे जाने तक शाम हो जाने के कारण आरोपी को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जा सका था.