Advertisement
सड़क दुर्घटना में पेट्रोल पंप मालिक की मौत
सारठ : निवार रात में सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर डकाय जंगल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में पेट्रोल पंप मालिक (सारठ के बेलाबाद मोड़ पर स्थित जगदीश रिफ्यूलिंग सेंटर) रानीगंज गांव निवासी भागीरथ प्रसाद राय (45) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हर दिन की तरह पेट्रोल पंप से संध्या सात बजे भागीरथ […]
सारठ : निवार रात में सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर डकाय जंगल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में पेट्रोल पंप मालिक (सारठ के बेलाबाद मोड़ पर स्थित जगदीश रिफ्यूलिंग सेंटर) रानीगंज गांव निवासी भागीरथ प्रसाद राय (45) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हर दिन की तरह पेट्रोल पंप से संध्या सात बजे भागीरथ अपने देवघर आवास जाने के लिए बाइक से रवाना हुए थे. उसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने डकाय जंगल के समीप उनकी बाइक में धक्का मार दिया, जिससे जख्मी होकर सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें उठा कर कुंडा स्थित डॉक्टर संजय के क्लिनिक में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इसके बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन पहुंचे. उधर मामले की जानकारी मिलते ही जरमुंडी विधायक बादल सहित सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व जिप सदस्य परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह, मांगन राय, शंकर राय, मुन्ना राय भी पहुंचे और परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement